महराजगंज में माघ मेले के अमृत स्नान की तैयारियां पूरी: नेपाल से आने वाले श्रद्धालुओं का रखा जा रहा विशेष ख्याल, पुलिसकर्मी कर रहे लगातार गश्त – Nautanwa(Nautanwa) News

5
Advertisement

माघ मेले के पहले अमृत स्नान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस ‘मिनी महाकुंभ’ में शामिल होने के लिए पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इन श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सोनौली में विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। सोनौली कोतवाली पुलिस और नौतनवा के डिप्टी एसपी अंकुर कुमार गौतम के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं और व्यापारियों से भी बातचीत कर रहे हैं। डिप्टी एसपी अंकुर कुमार गौतम ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत या परेशानी न हो। प्रशासन और पुलिस इस संबंध में पूरी तरह मुस्तैद हैं। सोनौली थाना अध्यक्ष महेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा से लेकर विभिन्न स्थानों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सोनौली नगर पंचायत द्वारा भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। होटल, बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। सोनौली नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल यादव ने बताया कि चौक-चौराहों पर भी अलाव की व्यवस्था है और रैन बसेरों में भी उचित इंतजाम किए गए हैं। पुलिसकर्मी समय-समय पर श्रद्धालुओं से संपर्क कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। नेपाल से आ रहे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि यात्रियों और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी।
यहां भी पढ़े:  रुपयों के लेन-देन विवाद में आरोपी गिरफ्तार: फखरपुर में तमंचे के साथ पकड़ा गया; भेजा जेल - Fakharpur(Bahraich) News
Advertisement