54 लीटर अवैध शराब बरामद, तीन गिरफ्तार:सिरसिया में पुलिस और SSB की संयुक्त कार्रवाई

7
Advertisement

श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त टीम ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस अभियान में कुल 54 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर की गई, जिसका उद्देश्य जिले में अवैध शराब की बिक्री और निर्माण पर अंकुश लगाना है। शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम और क्षेत्राधिकारी भिनगा सतीश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष सिरसिया शैलकांत उपाध्याय के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। पुलिस और एसएसबी की टीम ने भगवानपुर जाने वाली पुलिया के पास घेराबंदी कर अलग-अलग मामलों में तीन संदिग्धों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कल्लू उर्फ सुभाष पुत्र बछराज, ननके पुत्र मंगरे और भोले पुत्र रामस्वरूप के रूप में हुई है। ये तीनों आरोपी भगवानपुर क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने तीनों के पास से 18-18 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की, जिससे कुल 54 लीटर शराब जब्त की गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में अवैध शराब का कारोबार किसी भी कीमत पर चलने नहीं दिया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस और एसएसबी की इस संयुक्त कार्रवाई से अवैध शराब बेचने वालों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और जन स्वास्थ्य की रक्षा के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

यहां भी पढ़े:  परिषदीय विद्यालयों की प्रतियोगी परीक्षा 14 दिसंबर को: वीर इंटर कॉलेज धनुहीं में होगी, सफल छात्रों को मिलेंगे पुरस्कार - Kanchhar(Payagpur) News
Advertisement