सिद्धार्थनगर में गुरुवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गांव के बाहर पिकअप गाड़ी में सवार बच्चों के ऊपर लोहे का एंगल अचानक 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तार से टकरा गया। तार में करंट चालू होने के कारण गाड़ी पर बैठे नौ बच्चे झुलस गए। घटना लोटन थाना क्षेत्र के ठोठरी गांव का है।
ये है मामला
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण दौड़कर बच्चों को गाड़ी से नीचे उतारने लगे। बच्चों को तुरंत लोटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज, सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया गया।
हादसे में ये घायल हुए
हादसे में घायल हुए बच्चों की पहचान मगन (8), सचिन (12), पंकज (6), पवन (13), सुधीर (10), अंगद (7), अंकुश (6), आदित्य (18), अंकुश पांडे (18) के रूप में हुई। जिसमें पवन और आदित्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है, जबकि बाकी सात बच्चों का इलाज सामान्य वार्ड में किया जा रहा है।
सीएमएस डॉ. अरविंद झा ने बताया कि सभी बच्चों का इलाज चल रहा है और अधिकतर की स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि कुछ की धड़कनें तेज हैं। सीएमओ डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने कहा कि पवन और आदित्य की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि अन्य बच्चे खतरे से बाहर हैं।

ग्रामीणों में आक्रोश
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि हाई टेंशन तार काफी नीचे लटका हुआ था और इसकी शिकायत कई बार विभाग से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि विभाग समय रहते उचित कदम उठाता तो आज बच्चों के जीवन को खतरा नहीं होता।
घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों व परिजनों का हालचाल जाना। उन्होंने बिजली विभाग की लापरवाही की जांच कराने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। पुलिस प्रशासन ने भी बच्चों की देखभाल सुनिश्चित करने का भरोसा दिया। हादसे के बाद दुर्गा विसर्जन का उत्सव अचानक गमगीन घटना में बदल गया।