श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम नेशनल हाईवे (730) पर एक सड़क हादसा हुआ। सोनराई मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पानी पुरी के ठेले से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ठेला पलट गया और उस पर रखा सारा सामान बर्बाद हो गया।
ये है मामला
इस हादसे में पानी पुरी विक्रेता कोमल को लगभग आठ से दस हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। वहीं, बाइक चालक भी घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी डॉक्टर के पास ले जाया गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे (730) पर आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं, जिसके कारण इसे “मौत का हाईवे” कहा जाने लगा है। ग्रामीणों का आरोप है कि तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन इन घटनाओं की मुख्य वजह हैं।
जानकारी के अनुसार, पानी पुरी विक्रेता ग्वालियर का रहने वाला है और इकौना क्षेत्र में रहकर पानी पुरी बेचकर अपना जीवन यापन करता है। वह पानी पुरी बेचने के लिए इकौना जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी।