बहराइच में सांप के डसने से महिला की मौत: बच्चे के लिए दूध लेने घर में गई थी, बॉटल ढूंढते समय डसा – Bahraich News

6
Advertisement

बहराइच जिले में सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई। यह घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के केशवापुर गांव में हुई। महिला अपने छह माह के बेटे के लिए दूध की बोतल ढूंढ रही थी, तभी उसे सांप ने काट लिया। मृतका की पहचान केशवापुर निवासी रक्षाराम की पत्नी राजवंती के रूप में हुई है। शनिवार देर रात राजवंती अपने घर में बच्चे को दूध पिलाने के लिए बोतल तलाश रही थी। इसी दौरान घर में छिपे एक जहरीले सांप ने उसके हाथ में काट लिया। सांप के काटने के बाद राजवंती की हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे तुरंत फखरपुर स्थित स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हालांकि, इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मेडिकल कॉलेज पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से परिजनों में शोक का माहौल है।
यहां भी पढ़े:  कार ने साइकिल सवार युवतियों को मारी टक्कर:कपिलवस्तु के मोहनपुर में हुई घटना, ड्राइवर फरार
Advertisement