सिद्धार्थनगर में युवक की संदिग्ध मौत:ससुर ने बहू पर जहर देने का आरोप लगाया, पत्नी ने चचेरे ससुर को दोषी ठहराया

12
Advertisement

सिद्धार्थनगर के मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। इस मामले में परिवार के सदस्य एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। मृतक के पिता ने अपनी बहू पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है, जबकि मृतक की पत्नी ने अपने चचेरे ससुर पक्ष पर शराब में जहर मिलाकर पति की हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक के पिता आज्ञाराम ने मिश्रौलिया थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनकी बहू सुनैना (संतोष की पत्नी) ने उनके बेटे को जहर देकर मार डाला। आज्ञाराम के अनुसार शनिवार को संतोष की तबीयत अचानक बिगड़ी, जिसके बाद परिजन उसे इटवा के सरकारी अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने संतोष को माधव प्रसाद मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान शनिवार देर रात करीब 12 बजे संतोष की मृत्यु हो गई। पिता आज्ञाराम का दावा है कि बहू सुनैना लंबे समय से उनके बेटे को प्रताड़ित कर रही थी। उनके बीच कई बार मारपीट हुई और मामला थाने तक भी पहुंचा। संतोष और सुनैना की शादी तीन साल पहले हुई थी और उनका एक डेढ़ साल का बेटा भी है। आज्ञाराम के मुताबिक विवादों के चलते सुनैना अक्सर अपने मायके में रहती थी। करीब तीन महीने पहले दोनों बढ़या चौराहे पर किराए के कमरे में अलग रहने लगे थे। पिता का आरोप है कि पुरानी रंजिश और विवाद के कारण ही बहू ने उनके बेटे को जहर दिया है। हालांकि, इस मामले में मृतक की पत्नी सुनैना की कहानी बिल्कुल अलग है। सुनैना ने अपने ऊपर लगे जहर देने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है।
यहां भी पढ़े:  मथुरा: सिपाही की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, पानी में फंसी कार से बुजुर्ग को निकाला
Advertisement