आदर्श नगर पालिका ने ‘हर घर बाल्टी योजना’ शुरू की: शहर को कूड़ा मुक्त बनाने की पहल, पर सड़कों पर ढेर – Nanpara Dehati(Nanpara) News

3
Advertisement

आदर्श नगर पालिका परिषद ने शहर को कूड़ा मुक्त बनाने के लिए ‘हर घर बाल्टी योजना’ शुरू की है। इस पहल का उद्देश्य 25 वार्डों से निकलने वाले घरेलू कचरे से गलियों और सड़कों पर फैलने वाली गंदगी को रोकना है। योजना के तहत, घरों से निकलने वाले कचरे को बाल्टी में इकट्ठा किया जाएगा, जिसे बाद में नगर पालिका की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियां एकत्र करेंगी। सोमवार सुबह, विभाग के सफाई नायक विशाल, कय्यूम खां और रवि ने वार्ड सभासद असलम के साथ मोहल्ला पड़ाव और हसनगंज में घरों में बाल्टियों का वितरण किया। हालांकि, इस योजना के बावजूद एक विरोधाभास सामने आया है। नगर से निकलने वाले कचरे को बंजारन टांडा स्थित कूड़ा घर में डालने का प्रावधान है, लेकिन नगर पालिका के कर्मचारी निश्चित स्थान पर कचरा न फेंककर उसे सड़कों के किनारे फेंक रहे हैं। शिवाला बाग से अगनूपुर तिराहा तक सड़क के दोनों ओर कूड़े के ढेर देखे जा सकते हैं। यह सड़क एक राष्ट्रीय राजमार्ग है, जहां तेज गति से वाहन गुजरते हैं। वाहनों की हवा से यह कूड़ा फैलकर आसपास के क्षेत्र में गंदगी बढ़ाता है। एक ओर जहां विभाग शहर को कूड़ा मुक्त बनाने का प्रयास कर रहा है, वहीं दूसरी ओर शहर से बाहर सड़कों पर कचरा फेंककर ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की मंशा को कमजोर कर रहा है।
यहां भी पढ़े:  परशुरामपुर में सचिव के निलंबन की मांग:विरोध में दूसरे दिन भी ग्राम पंचायत अधिकारियों का धरना जारी
Advertisement