रामनगर में ठंड की दस्तक, घना कोहरा छाया: नवंबर में बदला मौसम, दोपहर तक दृश्यता रही कम – Ramnagar Semra(Nanpara) News

8
Advertisement

रामनगर सेमरा नानपारा क्षेत्र में नवंबर के तीसरे दिन मौसम में बदलाव देखा गया। सोमवार सुबह घना कोहरा छाने से सर्दी बढ़ गई और देर तक दृश्यता कम रही। घने कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता काफी कम हो गई, जिससे सड़कों पर आवागमन प्रभावित हुआ। वाहन धीमी गति से रेंगते हुए नजर आए और लोगों को यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ा। ठंड का एहसास बढ़ने के कारण लोग गर्म कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकले। कोहरे की चादर से सड़कें और खेत ढके हुए दिखाई दिए, जिससे पूरे क्षेत्र में ठंडक महसूस की गई।
यहां भी पढ़े:  सादुल्लानगर में एंटी रोमियो टीम का जागरूकता अभियान:थाना प्रभारी ने महिलाओं, बालिकाओं को सुरक्षा, स्वावलंबन पर जानकारी
Advertisement