श्रावस्ती में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राहुल भाटी के निर्देश पर थाना मल्हीपुर पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाना, सरकारी योजनाओं की जानकारी देना तथा उन्हें स्वावलंबन और आत्मविश्वास के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने जोर देकर कहा कि आत्मविश्वास ही नारी का सबसे बड़ा हथियार है। उन्होंने बताया कि एक आत्मविश्वासी महिला ही समाज में अपना सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है। मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस लगातार गांवों में जाकर महिलाओं को जागरूक कर रही है, ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में बिना डर के अपनी बात रख सकें और उचित कार्रवाई करा सकें। सम्मेलन में मौजूद महिलाओं ने पुलिस के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से उन्हें न केवल कानून संबंधी जानकारी मिलती है, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इस पहल के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि एक सशक्त नारी ही सुरक्षित समाज की नींव रख सकती है।









































