20 साल पुराना खड़ंजा जर्जर:ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तत्काल मरम्मत की गुहार लगाई

5
Advertisement

श्रीदत्तगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुजहना में उतरौला-गोंडा मुख्य मार्ग से बढ़इनडीह नहर तक जाने वाला खड़ंजा मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। सड़क पर जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं, ईंटें टूटकर बिखर गई हैं और कीचड़ फैलने से राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। किसानों को खेतों तक ट्रैक्टर ले जाने और भवन निर्माण सामग्री के परिवहन में भी बाधा आ रही है। ग्रामीणों के अनुसार, बारिश के दिनों में स्थिति और खराब हो जाती है। सड़क पर घास-फूस उग आए हैं और गड्ढों में पानी भरने से जहरीले कीड़े-मकोड़ों का खतरा बढ़ गया है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए इस रास्ते पर चलना जोखिम भरा हो गया है। कीचड़ के कारण फिसलन होने से आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। स्थानीय निवासी शाहनवाज, आदेश गुप्ता, अफजल, रफात, आमिर और मुन्ना ने बताया कि इस खड़ंजे का निर्माण लगभग 20 वर्ष पहले हुआ था। तब से इसकी कोई मरम्मत नहीं कराई गई है। यह मार्ग ग्रामीणों की रोजमर्रा की जरूरतों से जुड़ा है, लेकिन इसकी बदहाली के कारण खेती-किसानी से लेकर आवागमन तक प्रभावित है। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिला। अब उन्होंने जिलाधिकारी से सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है।
यहां भी पढ़े:  सरस्वती ग्रुप ऑफ कॉलेजेज की दो बेटियों ने रचा इतिहास, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में जीते दो गोल्ड मेडल
Advertisement