बस्ती जनपद के बहादुरपुर विकास खंड के बेलवाडाड गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की खंडित प्रतिमा छह महीने बाद भी स्थापित नहीं हो पाई है। जून में प्रतिमा टूटने के बाद प्रशासन ने ग्रामीणों को एक महीने में नई प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ है। इससे ग्रामीणों में नाराजगी है। ग्रामवासी अभिषेक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने अपने श्रम और धन से पार्क को सजाया था, लेकिन जनप्रतिनिधियों की कथित लापरवाही के कारण अब यह पार्क वीरान पड़ा है। शंकर कुमार के अनुसार, ग्राम प्रधान ने एक बैठक में बाउंड्रीवाल और प्रतिमा लगाने का लिखित आश्वासन दिया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि अंबेडकर पार्क अब खेत जैसा दिख रहा है। प्रतिमा टूटने के बाद से पार्क में पूजा-अर्चना और सफाई का काम पूरी तरह बंद हो गया है। ग्रामीणों ने इस संबंध में प्रशासन से कई बार शिकायतें की हैं। हाल ही में आईजीआरएस पोर्टल पर भी एक शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसकी जांच ग्राम पंचायत सचिव ने की और एक बार फिर केवल आश्वासन ही मिला। ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी भावनाओं की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द प्रतिमा स्थापित नहीं की गई, तो वे प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। बीते अगस्त माह की एक आईजीआरएस रिपोर्ट में बताया गया था कि प्रतिमा लगाने का कार्य उपजिलाधिकारी के आदेशानुसार ही संभव है, जबकि बाउंड्रीवाल का निर्माण क्षेत्र पंचायत स्तर से होना है। हालांकि, इन निर्देशों के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।









































