यातायात पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान:हेलमेट और सीट बेल्ट के लिए लोगों को किया प्रेरित

4
Advertisement

बस्ती में यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के तीसरे दिन कप्तानगंज चौराहे पर मोटरसाइकिल सवारों को हेलमेट पहनने और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया। यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी और सड़क सुरक्षा प्रहरी प्रमोद ओझा ने राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कप्तानगंज चौराहे पर यह कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने सड़क पार कर रहे मोटरसाइकिल सवारों को गुलाब के फूल और माला पहनाकर सड़क सुरक्षा के महत्व का एहसास कराया। अधिकारियों ने लोगों को बताया कि हेलमेट न पहनने से दुर्घटना की स्थिति में पूरा परिवार तबाह हो सकता है। उन्होंने स्वयं के लिए नहीं तो कम से कम परिवार की सुरक्षा के लिए हेलमेट का उपयोग करने पर जोर दिया। सड़क सुरक्षा प्रहरी प्रमोद ओझा ने कहा कि हजारों लोग जान जोखिम में डालकर कप्तानगंज चौराहा पार करते हैं। उन्होंने लापरवाही न बरतने की अपील करते हुए बताया कि दुर्घटना में सिर में चोट लगने पर बचा पाना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने स्वयं हेलमेट पहनने और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करने का आग्रह किया।

यहां भी पढ़े:  हरैया विधायक ने निकाली 'भारत एकता यात्रा':सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर खमरिया चौक तक
Advertisement