बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक सड़क हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना अठदमा शुगर मिल गेट के सामने हुई, जहां एक अज्ञात बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतक की पहचान 55 वर्षीय नवी मोहम्मद पुत्र मोहम्मद हनीफ के रूप में हुई है, जो ग्राम भटपुरवा, थाना शिवनगर, डिडई के निवासी थे। दोपहर करीब 12:35 बजे डुमरियागंज की दिशा से आ रही एक अज्ञात बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल रुधौली पुलिस को सूचना दी। घायल नवी मोहम्मद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। रुधौली पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।









































