भीयूरा समय माता मंदिर में कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां:ग्राम प्रधान शेषराम चौरसिया ने सहयोगियों संग व्यवस्था पर किया विचार

2
Advertisement

इटवा विकास खंड की ग्राम पंचायत गदा खौवा स्थित भीयूरा समय माता मंदिर में आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले वार्षिक श्री माँ गंगा पूजन, श्री रामचरितमानस अखंड रामायण पाठ और एक दिवसीय मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को पूजन व पाठ का शुभारंभ होगा, जबकि बुधवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इन आयोजनों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ग्राम प्रधान शेषराम चौरसिया ने अपने सहयोगियों के साथ बैठक की। बैठक में मंदिर परिसर और मेला स्थल पर आने वाले श्रद्धालु भक्तों की सुविधाओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। यह वार्षिक आयोजन बूढ़ी राप्ती नदी के तट पर होता है, जिसमें समस्त ग्राम पंचायत और आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग शामिल होने आते हैं। बुढढी खास, इमलिया, लमुइया, नवडीहवा, छगडिहवा और सिकरा बुजुर्ग जैसे गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मेला देखने पहुंचते हैं।
यहां भी पढ़े:  पुलिस ने छात्रों-शिक्षकों को नए कानूनों की जानकारी दी:भारतीय न्याय संहिता सहित तीन कानूनों पर जागरूकता कार्यक्रम
Advertisement