श्रावस्ती में विधायक के आवास पर युवा सम्मेलन का आयोजन:"हर घर स्वदेशी" के संकल्प को दोहराया, राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने को प्रेरित किया

5
Advertisement

श्रावस्ती विधायक पंडित राम फेरन पाण्डेय के इकौना स्थित आवास पर आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत ‘आत्मनिर्भर भारत युवा सम्मेलन’ का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ के संकल्प को दोहराया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में स्वदेशी भावना, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण के लिए नई ऊर्जा का संचार करना था। यह सम्मेलन युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने वाला रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में करनैलगंज विधायक श्री अजय सिंह, जिला महामंत्री श्री विष्णु प्रताप नारायण सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री संजय कैराती पटेल, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा श्री हरिओम तिवारी, जिला मंत्री श्री अरुण पाण्डेय, जिला मीडिया प्रभारी श्री संजू तिवारी और जिला महामंत्री युवा मोर्चा श्री राणा प्रताप सिंह उपस्थित रहे। इनके साथ ही युवा मोर्चा के जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और बड़ी संख्या में युवा साथी भी मौजूद थे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाया। आयोजकों ने इस बात पर जोर दिया कि युवा ही आत्मनिर्भर भारत का आधार हैं और स्वदेशी ही इसकी आत्मा है।

यहां भी पढ़े:  महराजगंज: मिशन शक्ति में उत्कृष्ट कार्य, महिला उपनिरीक्षक सारिका सिंह को मिला प्रशस्ति पत्र
Advertisement