बहराइच में करंट लगने से युवक की मौत: घर में बिजली उपकरण ठीक करते समय हुआ हादसा, परिवार में मातम – Baundi(Kaisarganj) News

2
Advertisement

बहराइच के एक गांव में रविवार दोपहर करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब युवक अपने घर में बिजली का उपकरण ठीक कर रहा था। अचानक बिजली आपूर्ति बहाल होने से वह करंट की चपेट में आ गया। मृतक की पहचान ग्राम निवासी उमेश लोधी (30 वर्ष) पुत्र राकेश लोधी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, उमेश दोपहर करीब 2 बजे अपने घर के अंदर बिजली का खराब उपकरण ठीक कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बिजली आपूर्ति शुरू हो गई, जिससे वह करंट की चपेट में आ गए। परिजनों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उनकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी के निर्देश पर उपनिरीक्षक लालचंद, श्रीपत लाल वर्मा, अजय कुमार पटेल और ग्राम प्रधान राजू शुक्ला मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। उमेश लोधी अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। उनके परिवार में पत्नी और तीन छोटी बेटियाँ हैं। घटना के बाद से पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। ग्राम प्रधान राजू शुक्ला ने भी परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।
यहां भी पढ़े:  कोटचपतराय में बदहाल रास्ते से ग्रामीण परेशान:बारिश से स्थिति बदहाल, प्रशासन से सुधार की मांग
Advertisement