बीएलओ को मतदाता पुनरीक्षण का प्रशिक्षण:इटवा में एसडीएम ने दिए घर-घर गणना के निर्देश

6
Advertisement

इटवा तहसील सभागार में सोमवार को साढ़े तीन बजे मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को प्रशिक्षित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य बीएलओ को उनके कार्यों और प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी देना था। एसडीएम इटवा कुणाल ने एसआईआर की रूपरेखा और तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिए कि घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरण कार्य में पूरी गंभीरता बरतें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। एसडीएम ने बताया कि एसआईआर यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी योग्य मतदाता सूची में शामिल होने से न छूटे और कोई भी अयोग्य व्यक्ति सूची में शामिल न हो। गणना प्रपत्रों का मुद्रीकरण सोमवार तक पूरा कर लिया गया। बूथ लेवल अधिकारियों को घर-घर जाकर दो प्रतियों में गणना प्रपत्र उपलब्ध कराने को कहा गया है। निर्वाचन नामावली लेखन का कार्य मंगलवार से 4 दिसंबर 2025 तक चलेगा। निर्वाचन नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 9 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। दावा और आपत्ति दाखिल करने की अवधि 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक निर्धारित की गई है। इन दावों और आपत्तियों की सुनवाई तथा निस्तारण 9 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक होगा, जबकि अंतिम प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। एसडीएम ने सभी बीएलओ को प्रशिक्षण में दिए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा। उन्होंने चेतावनी दी कि इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशिक्षण में निर्वाचन सहायक अखिलेश चौधरी सहित शांति देवी, निगाहे नबी, कृष्णावती, माधव प्रसाद, महेंद्र, दिनेश और अन्य बीएलओ मौजूद रहे।
यहां भी पढ़े:  सिद्धार्थनगर पुलिस ने जलती चिता बुझाकर शव पोस्टमार्टम को भेजा: युवक की हुई थी संदिग्ध मौत, 2 साल पहले हुई थी शादी
Advertisement