सहकारी समिति पर डीएपी ओवररेटिंग, किसान खाली हाथ लौटे:श्रावस्ती में प्रभारी कृषि अधिकारी बोले- पर्याप्त उर्वरक उपलब्ध

5
Advertisement

श्रावस्ती की साधन सहकारी समिति इमलिया करन पुर में डीएपी खाद मिलने की सूचना पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही डीएपी लेने के लिए किसान कतारों में खड़े हो गए।वहीं कई किसान शाम तक इंतजार करने के बाद भी बिना खाद लिए वापस लौट गए, जिससे उनमें निराशा देखी गई। किसानों ने सहकारी समिति के सचिव के प्रति नाराजगी भी व्यक्त की। दरअसल जानकारी के मुताबिक समिति में एक ट्रक डीएपी की बोरियां और कुछ एनपीके खाद आई थी। किसानों का कहना है कि पिछले साल यूरिया वितरण के दौरान भी उन्हें ऐसी ही समस्याओं का सामना यहाँ करना पड़ा था, जहां कई बार लाइन में लगने के बाद भी उन्हें खाद नहीं मिल पाई थी। इस बार वे डीएपी समय पर न मिलने से बुवाई में देरी और फसल खराब होने की आशंका जता रहे हैं। किसान असलम, शोभाराम बुधई और जाबिर सहित कई अन्य किसानों ने बताया कि सहकारी समिति पर एक बोरी डीएपी के लिए 1370 रुपए लिए जा रहे हैं, जबकि एनपीके का दाम भी 1370 रुपए प्रति बोरी वसूल किया गया है। किसानों के अनुसार, डीएपी का सरकारी निर्धारित मूल्य 1350 रुपए है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि उनसे ओवररेटिंग की जा रही है। वहीं प्रभारी जिला कृषि अधिकारी के अनुसार जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यूरिया 9131.54 मीट्रिक टन, डीएपी 3084 मीट्रिक टन, एनपीके 1826.93 मीट्रिक टन और एसएसपी 4778.83 मीट्रिक टन उपलब्ध है। अधिकारी ने पुष्टि की कि रबी-2025 के लिए यूरिया, डीएपी और एनपीके उर्वरक की कोई कमी नहीं है। उन्होंने किसानों से अपनी जोत भूमि के अनुसार उर्वरक खरीदने, अनावश्यक भंडारण न करने और फसलों में अनुशंसित उर्वरकों का ही उपयोग करने की अपील की। किसानों को उर्वरक खरीदते समय आधार कार्ड और खतौनी साथ ले जाने तथा विक्रेता से कैश मेमो प्राप्त करने की भी सलाह दी गई। जबकि यहां किसानों को कोई कैश मेंमो भी नहीं दिया जाता है।

यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती पुलिस ने किया 'बहू-बेटी सम्मेलन' का आयोजन:नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए जागरूक हुईं महिलाएं
Advertisement