सेमरौना में कल VI टावर का उद्घाटन: ग्रामीणों को मिलेगी हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी – Puraina(Payagpur) News

4
Advertisement

सेमरौना गांव में कल वोडाफोन आइडिया (VI) के नए मोबाइल टावर का उद्घाटन किया जाएगा। इस टावर के शुरू होने से सेमरौना और आसपास के कई गांवों को हाई स्पीड इंटरनेट तथा बेहतर नेटवर्क कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा।टीएसएम मोनू श्रीवास्तव ने बताया कि टावर चालू होने के बाद सेमरौना के साथ-साथ चौखड़िया, पाठक पुरवा, खरिहा, मनीटाड, पहुंचकट्टा, जलालपुर और होलागाड़ा जैसे गांवों में VI का मजबूत नेटवर्क उपलब्ध होगा।उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ग्रामीणों को 125 एमबीपीएस तक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा मिलेगी। इससे ऑनलाइन कार्य, शिक्षा और व्यापारिक गतिविधियों में काफी सुविधा होगी। VI के डिस्ट्रीब्यूटर दिनेश मिश्रा ने बताया कि कल से वोडाफोन की मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। जो ग्राहक अपना नंबर VI नेटवर्क में पोर्ट कराएंगे, उन्हें कंपनी की ओर से विशेष उपहार दिया जाएगा।इस नई सुविधा से ग्रामीणों को नेटवर्क संबंधी समस्याओं से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।
यहां भी पढ़े:  कलवारी क्षेत्र में पूर्वी यूपी में 'मोंथा' तूफान का असर:धान की फसल पर मौसम की दोहरी मार, किसान चिंतित
Advertisement