बलरामपुर में डीएम ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया:समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के दिए निर्देश, बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

3
Advertisement

बलरामपुर, 03 नवंबर 2025। जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन ने जनपद बलरामपुर में चल रही विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पंचायत पचपेड़वा में पाइप पेयजल पुनर्गठन परियोजना और आईटीआई विशुनपुर विश्राम में निर्माणाधीन ई-डीटेक ट्रेनिंग सेंटर का जायजा लिया। पचपेड़वा में, जिलाधिकारी ने जल निगम (अर्बन) द्वारा कराए जा रहे पेयजल पुनर्गठन कार्य की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने ओवरहेड टैंक, ट्यूबवेल और पाइपलाइन बिछाने के कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में तेजी लाई जाए और इसे समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए, ताकि आमजन को स्वच्छ पेयजल मिल सके। इसके बाद, डीएम जैन ने आईटीआई विशुनपुर विश्राम में निर्माणाधीन ई-डीटेक ट्रेनिंग सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि भवन निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। उन्होंने अधिकारियों को शेष कार्य जल्द से जल्द पूरा कर हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया, ताकि प्रशिक्षण केंद्र शीघ्र चालू हो सके और युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़ी परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को गुणवत्ता से समझौता न करने की चेतावनी दी और कहा कि ऐसा होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी का यह कदम विकास कार्यों में पारदर्शिता और गति लाने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
यहां भी पढ़े:  बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल मिली:दुबौलिया के सिटिकिहवा गांव में 24 घंटे से अधिक समय से खड़ी, पुलिस को सूचना
Advertisement