बस्ती विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने सोमवार को मुंडेरवा थाना क्षेत्र के परसा जाफर चौराहे के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर बने 29 अवैध दुकानों को सील कर दिया। यह कार्रवाई बिना नक्शा स्वीकृति के निर्माण पर की गई है। बीडीए सचिव प्रतिपाल सिंह चौहान के निर्देश पर मोहम्मद हुसैन के स्वामित्व वाली इन दुकानों पर यह कार्रवाई की गई। इन दुकानों का निर्माण बिना आवश्यक नक्शा पास कराए किया गया था। बीडीए द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई भी एडीएम/बीडीए सचिव के निर्देशों पर की गई है। कार्रवाई के दौरान अधिशासी अभियंता हरी ओम गुप्ता अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। बीडीए की इस लगातार कार्रवाई से अवैध निर्माण करने वालों में सतर्कता बढ़ी है।








