बस्ती में डॉक्टर पर महिला स्टाफ से रेप का आरोप:पीड़िता बोली-गर्भपात कराया, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज

5
Advertisement

बस्ती जिले में एक महिला ने सिद्धार्थनगर के एक डॉक्टर पर दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और जबरन गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि वह सिद्धार्थनगर जनपद के शिवनगर डिडई थाना क्षेत्र के पिपरा निवासी डॉक्टर संजय चौधरी के निजी क्लीनिक में काम करती थी। आरोप है कि इसी दौरान डॉक्टर ने उससे दुष्कर्म किया और उसका आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया। डॉक्टर ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी महिला के अनुसार, डॉक्टर ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया। पीड़िता जब गर्भवती हो गई, तो डॉक्टर ने उसे धमकाकर दवा खिलाकर जबरन गर्भपात करा दिया। पीड़िता ने इस पूरी घटना की जानकारी न्यायालय में प्रार्थनापत्र देकर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया। कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर संजय चौधरी के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, धमकी देने और जबरन गर्भपात कराने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर के पीएचसी में तैयारियां तेज:केंद्रीय टीम के दौरे से पहले साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया
Advertisement