बहराइच के स्कूल में ‘राहत डे’ मनाया गया: विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राएं सम्मानित – Balha(Bahraich) News

3
Advertisement

नानपारा के राहत जनता इंटर कॉलेज में तीन नवंबर को ‘राहत डे’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के संस्थापक और पूर्व पत्रकार स्वर्गीय राहत अली के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन ठाकुर अब्दुल शहीद खां ने किया, जिसकी शुरुआत छात्रा सना सईद द्वारा तिलावत-ए-कुरान पाक से हुई। इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। बुशरा इसरार ने हम्द-ओ-सना, असमिया खान और हुमैरा खातून ने नात प्रस्तुत की। शाहीन, दरकशां और हुमैरा ने ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा’ पर प्रस्तुति दी, जबकि इशरत नज्म और सारिया नाज ने हिंदी भाषण दिए। सईद अहमद, पत्रकार नदीम सिद्दीकी और गाजी इमाम आला ने ‘राहत डे’, ‘अल्लामा इकबाल डे’ और ‘शिक्षा दिवस’ के महत्व पर प्रकाश डाला। मदरसा अजीजुल रूम के मौलाना मोहम्मद आरिफ राजा कादरी के संबोधन को विशेष सराहना मिली। कार्यक्रम में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। शिफा खान, रहनुमा, तुबा परवीन और सुमरन को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने के लिए शील्ड प्रदान की गईं। राहत जनता इंटर कॉलेज की स्थापना वर्ष 1954 में जूनियर हाई स्कूल के रूप में हुई थी, जिसे बाद में हाई स्कूल तथा इंटरमीडिएट की मान्यता मिली। इस अवसर पर मास्टर आस्ता यार बाग, बहराइच के पत्रकार रईस सिद्दीकी, मास्टर रफीक अहमद सिद्दीकी, पूर्व प्रवक्ता सईद अहमद, रफीक ठेकेदार, मास्टर आफ़ाक़, सुरेश शाह, केशव पांडे, मास्टर अख्तर हुसैन, नगर पालिका परिषद नानपारा की पूर्व चेयरपर्सन नसीबुन निशा उर्फ मलूकन, मदरसा के मोहतमिम मौलाना मोहम्मद इलियास कासमी और मास्टर अख्तर हुसैन जाफरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  मिशन शक्ति 05 के तहत पुलिस ने किया जागरूक:मुंडेरा में महिलाओं, बालिकाओं को बताए सुरक्षा के तरीके
Advertisement