बस्ती: गौ सेवा आयोग के राज्य मंत्री महेश शुक्ला ने बस्ती के साउघाट स्थित ग्राम पंचायत मझौवा जगत गौशाला में आयोजित गौवंश महाकथा में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने गौ माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गौ सेवा और गौ संरक्षण के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना था। महाकथा में महसिन, मझौवामीर, दौड़पत्ती, परसा, लाल शाही, कटेसर, चमनगंज, पालने और भारतींहवा सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में माताएं, बहनें और अन्य भक्तगण उपस्थित हुए। सभी श्रद्धालुओं ने कथावाचक को ध्यानपूर्वक सुना और उनका आशीर्वाद लिया।












