नाबालिग से दुष्कर्म व ब्लैकमेलिंग मामले में विहिप का प्रदर्शन:पुलिस पर 20 लाख में समझौते का आरोप, पीड़िता बोली- न्याय नहीं मिला तो आत्मदाह करूंगी

4
Advertisement

सिद्धार्थनगर के कपिलवस्तु थाना क्षेत्र में नाबालिग किशोरी से दुष्कर्म और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में कार्रवाई की मांग। सोमवार को विहिप ने जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन कर मुख्य आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस बीच, पीड़िता ने पुलिस पर 20 लाख रुपए में मामला दबाने का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। 20 लाख लेकर केस सुलझाने का दबाव किशोरी ने बताया कि बीती रात कपिलवस्तु थाना प्रभारी चार पुलिसकर्मियों के साथ उसके घर पहुंचे और बीस लाख रुपये लेकर केस निपटाने का दबाव बनाया।उसका कहना है कि पुलिस लगातार उसे गुमराह कर रही है, गलत फोटो दिखा रही है और वास्तविक आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है। किशोरी ने कहा, अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं आत्मदाह कर लूंगी। इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। विहिप जिलाध्यक्ष बृजेश पांडे के नेतृत्व में करीब 50 से अधिक कार्यकर्ता, महिलाएं और युवा कलेक्ट्रेट पहुंचे।प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि इतनी बड़ी घटना के बावजूद सिस्टम आधी नींद में है, और पुलिस पीड़िता पर दबाव बना रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो संगठन बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करेगा। बृजेश पांडे ने कहा, यह सिर्फ एक लड़की का नहीं, पूरे समाज की सुरक्षा और कानून व्यवस्था का सवाल है। मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य आरोपी फरार, पांच गिरफ्तार अब तक पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन जिसने सबसे पहले वीडियो बनाया था, वह मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।पीड़िता का आरोप है कि उसी वीडियो के आधार पर अलग-अलग समय पर कई लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसे मानसिक रूप से तोड़ा। इस प्रकरण में राजनीतिक सरगर्मी भी तेज है।सदर विधायक श्याम धनी राही और पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह पहले ही थाने पहुंचकर सख्त कार्रवाई की मांग कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस केस में किसी भी स्तर पर देरी या राहत स्वीकार नहीं की जाएगी। एसपी डॉ. अभिषेक महाजन ने बताया कि पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। डिजिटल फॉरेंसिक, मोबाइल डेटा, चैट बैकअप और वीडियो सबूतों को केस डायरी में शामिल किया गया है। किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं होगी।
यहां भी पढ़े:  दिवाली से पहले स्वदेशी मेले का आयोजन, हस्तशिल्पियों को मिलेगा 1500 करोड़ का बाजार
Advertisement