श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोगिया में एक किसान के खेत से रातों-रात शीशम के पेड़ काट लिए गए। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस और वन विभाग में शिकायत दर्ज कराई है। जोगिया निवासी हैदर अली पुत्र मो. सद्धिक अली ने बताया कि उनकी निजी जमीन गाटा संख्या 1643 पर लगे शीशम के पेड़ रातों-रात काट दिए गए। हैदर अली ने मल्हीपुर थाने, वन विभाग रेंज हरदत्त नगर गिरंट कार्यालय और उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में वन दरोगा विवेक श्रीवास्तव ने पुष्टि की है कि उन्हें शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि वन विभाग अधिनियम के तहत जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।









































