डुमरियागंज में सांसद ने युवाओं से की अपील:सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें

7
Advertisement

लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर डुमरियागंज स्थित कृषक प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री रामप्रसाद चौधरी ने युवाओं से सरदार पटेल के आदर्शों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। सांसद चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल ने अपने दृढ़ संकल्प, ईमानदारी और अदम्य साहस से भारत को एकता के सूत्र में पिरोया। उन्होंने युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। चौधरी ने जोर दिया कि देशभक्ति और अनुशासन का विकास तभी संभव है जब युवा सरदार पटेल जैसे महान नेताओं के आदर्शों का पालन करें। कार्यक्रम का संचालन आत्माराम पटेल ने किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शोहरतगढ़ अमर सिंह चौधरी ने सरदार पटेल के जीवन को त्याग, निष्ठा और कर्मठता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि उनके सिद्धांत आज भी समाज को सही दिशा प्रदान करते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए और लौहपुरुष के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम का आयोजन लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल ट्रस्ट समिति, डुमरियागंज के तत्वावधान में अजय सिंह वर्मा द्वारा किया गया था। इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता घिसियावन यादव, तोताराम वर्मा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजय सिंह वर्मा, शिवपूजन चौधरी, रामपाल वर्मा, रामफेर वर्मा, अमेरिका प्रसाद वर्मा, अजीम रिजवी, रियाजुद्दीन, अजय वर्मा, सुभाष चंद्र वर्मा, चंदन वर्मा, आलोक चौधरी, अमरजीत वर्मा, उत्तम वर्मा और सचिन चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
यहां भी पढ़े:  नानपारा में महिला की मौत का मामला: पति समेत चार पर हत्या का मुकदमा दर्ज - Nanpara Dehati(Nanpara) News
Advertisement