श्रावस्ती में किसानों को सरकारी दर पर गेहूं बीज वितरित:कृषि सहकारी समिति पर वितरण, उमड़ी भारी भीड़

7
Advertisement

श्रावस्ती जिले के गिलौला ब्लाक मुख्यालय स्थित कृषि सहकारी समिति पर कृषि विभाग ने किसानों को सरकारी दर पर गेहूं का बीज वितरित किया। बीज लेने के लिए सुबह से ही किसानों की लंबी कतारें और भारी भीड़ देखी गई।किसानों ने बताया कि सरकारी दर पर बीज मिलने से उन्हें काफी राहत मिली है। बाजार में महंगे दामों के कारण गरीब किसान उच्च गुणवत्ता वाले बीज खरीदने में असमर्थ थे।कृषि विभाग के अधिकारी विपिन शुक्ला ने जानकारी दी कि यह वितरण कार्यक्रम सरकार की किसान कल्याण योजना के तहत आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य रबी सीजन की बुवाई के लिए किसानों को समय पर बीज उपलब्ध कराना है।ग्रामीण क्षेत्रों से आए सैकड़ों किसानों ने इस पहल का लाभ उठाया। उन्होंने सरकार के इस कदम की सराहना की।

यहां भी पढ़े:  सचिव के निलंबन पर ग्राम पंचायत अधिकारी हड़ताल पर:बस्ती के रामनगर ब्लॉक में अनिश्चितकालीन धरना, बहाली की मांग
Advertisement