पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर परसा मलिक पुलिस ने क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापन का अभियान तेज कर दिया गया है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमें गश्त के दौरान मकानों और दुकानों में रह रहे किरायेदारों की जानकारी जुटा रही हैं। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने तथा आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के लिए किरायेदारों का समय से सत्यापन कराना आवश्यक है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बिना सत्यापन के किरायेदार रखने से अपराधियों को छिपने का अवसर मिल जाता है, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न होता है। उन्होंने सभी गृहस्वामियों से अपने मकान या दुकान में रहने वाले किरायेदारों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराने की अपील की है। थानाध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि सत्यापन न कराने वाले गृहस्वामियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीमें लोगों से सत्यापन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने का आग्रह कर रही हैं, ताकि इस अभियान को समय पर पूरा किया जा सके।
किरायेदारों के सत्यापन को लेकर पुलिस सक्रिय: सत्यापन न कराने वाले गृहस्वामियों पर होगी कानूनी कार्रवाई – Bakuldiha(Nichlaul) News
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देश पर परसा मलिक पुलिस ने क्षेत्र में किरायेदारों के सत्यापन का अभियान तेज कर दिया गया है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमें गश्त के दौरान मकानों और दुकानों में रह रहे किरायेदारों की जानकारी जुटा रही हैं। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने तथा आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण पाने के लिए किरायेदारों का समय से सत्यापन कराना आवश्यक है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि बिना सत्यापन के किरायेदार रखने से अपराधियों को छिपने का अवसर मिल जाता है, जिससे क्षेत्र में कानून-व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न होता है। उन्होंने सभी गृहस्वामियों से अपने मकान या दुकान में रहने वाले किरायेदारों का पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से कराने की अपील की है। थानाध्यक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि सत्यापन न कराने वाले गृहस्वामियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीमें लोगों से सत्यापन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराने का आग्रह कर रही हैं, ताकि इस अभियान को समय पर पूरा किया जा सके।









































