प्रधान जी के दावे-वादे: कैसरगंज ब्लॉक की मीरपुर पंचायत के प्रधान से खास बातचीत – Kaisarganj News

7
Advertisement

दैनिक भास्कर संवाददाता बहराइच जिले के कैसरगंज ब्लॉक की मीरपुर पंचायत के प्रधान मोहम्मद अहमद से मिले। अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में प्रधान ने ये बातें कहीं। प्रधान प्रतिनिधी मोहम्मद अहमद ग्राम पंचायत मीरपुर ब्लॉक कैसरगंज जिला बहराइच का निवासी हूँ जिनता ने हमको चुना था और हमने 2021 से और 2025 तक कई रोडे बनवाईं
यहां भी पढ़े:  पुलिस टीम ने छात्राओं को किया जागरूक:निजी कॉलेज में महिला सुरक्षा, हेल्पलाइन की दी जानकारी
इंटरलाकिंग रोड बनाईं, कच्ची रोड बनाईं कमसे कम 100 से ज्यादा पेंशन बनवाई कमसे कम 70 या 80 आवास दिया। ग्राम पंचायत में एक आरआरसी सेंटर और एक (अन्नपूर्णा भवन) कोटे की दुकान भी बनवाया और फिर जो काम रह गया फिर आने वाले समय में 2026 अगर जिनता ने हमको सिवकारा तो हम वो शेष कार्य पूरा करके दिखाएंगे जो रहा गए हैं मजरा चिलवा में एक बारात घर बनाना रह गया है मेरे दिल से लगा है कि यह एक बारात घर चिलवा में बन जाएं जो लोगों को हिंदू पुर्वा स्कूल जाना पड़ता है बारात लेके तो वो न जाना पड़ें अगर जनता ने हमको दुबारा मौका दिया तो हम ये कार्य करके दिखाएंगे
यहां भी पढ़े:  बाग में फंदे से लटका मिला छात्रा का शव:श्रावस्ती में घर पर मां के पास रात में सोई, नींद खुली तो चारपाई पर नहीं थी
जनता के बीच में दैनिक भास्कर डिजिटल ऐप तेजी से बढ रहा है और लोग देख भी रहे हैं मेरा आपसे अनुरोध है कि हमारी बात जनता तक पहुँचे बहुत शुक्रिया धन्यवाद डिस्क्लेमर: दैनिक भास्कर, प्रधान के दावों की पुष्टि नहीं करता हैं
Advertisement