श्रीदत्तगंज में लाखों खर्च, फिर भी पेयजल संकट:अधिकांश हैंडपंप खराब, ग्रामीण शुद्ध पानी को तरस रहे

5
Advertisement

बलरामपुर के श्रीदत्तगंज ब्लॉक में इंडिया मार्का हैंडपंपों की मरम्मत पर प्रतिवर्ष लाखों रुपये खर्च किए जाने के बावजूद क्षेत्र में पेयजल संकट लगातार गहरा रहा है। अधिकांश गांवों में हैंडपंप या तो खराब पड़े हैं या उनसे दूषित पानी निकल रहा है, जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी और बरसात के मौसम में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है, जिससे ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ जाती हैं।ताजा मामला ग्राम पंचायत गौर रमवापुर के मजरा खण्डौरडीह से सामने आया है। यहां संपर्क मार्ग पर लगा एक इंडिया मार्का हैंडपंप बीते कई महीनों से खराब पड़ा है। यह हैंडपंप मिट्टी में धंस गया है और पूरी तरह अनुपयोगी हो चुका है, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। ग्रामीण इमरान खान, कल्लू और गुड्डू ने बताया कि हैंडपंप खराब होने के कारण उन्हें दूर-दराज से पानी लाना पड़ता है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द हैंडपंप की मरम्मत कराई जाए, ताकि स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके। ग्रामीणों ने पंचायत विभाग और संबंधित अधिकारियों से क्षेत्र में खराब पड़े सभी हैंडपंपों का सर्वे कराकर तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है, जिससे पेयजल संकट से राहत मिल सके। ग्राम प्रधान बदरे ने इस संबंध में कहा कि उनका प्रयास है कि हर तरह की सुविधाएं ग्रामीणों तक पहुंचें। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कहीं कुछ छूट गया है तो उसे भी ठीक कराया जाएगा।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे: तेजवापुर ब्लॉक की झिंगहा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत - Tejwapur(Bahraich) News
Advertisement