बस्ती में नहर का पानी खेतों में घुसा:खड़ी फसलें जलमग्न, किसानों ने मुआवजे की मांग की

8
Advertisement

बस्ती जिले की हरैया तहसील के मजगवा पाठक गांव में नहर का पानी खेतों में घुस गया है। सरयूखंड–तीन नहर विभाग की कथित लापरवाही के कारण किसानों की खड़ी फसलें जलमग्न हो गईं। किसानों का आरोप है कि बिना पूर्व सूचना के नहर से पानी छोड़ा गया और नहर की समय पर सफाई भी नहीं हुई, जिससे पानी सीधे खेतों में फैल गया। इस घटना से गेहूं, सरसों, चना और सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। खेतों में पानी भरने से कई स्थानों पर बीज सड़ने लगे हैं, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति पर संकट गहरा गया है। प्रभावित किसानों में परमात्मा पाठक, बबलू पाठक और सुमित्रानंदन पाठक शामिल हैं। किसानों का कहना है कि नहर विभाग ने न तो नहर की नियमित सफाई कराई और न ही पानी छोड़े जाने से पहले कोई सूचना दी। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। किसानों ने 112 नंबर पर कॉल कर प्रशासन को सूचित किया है। उन्होंने तत्काल सर्वे कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें जल्द राहत नहीं मिली तो वे आंदोलन करेंगे और नहर विभाग के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेंगे। प्रशासन की ओर से फिलहाल स्थिति का जायजा लेने की प्रक्रिया जारी बताई जा रही है।

यहां भी पढ़े:  रेहराबाजार की महत्वपूर्ण सड़क जर्जर:आवागमन दूभर, ग्रामीण कर रहे निर्माण की मांग
Advertisement