सिसवा को तहसील बनाने की मांग तेज: 5 जनवरी को बंदी का आह्वान, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से व्यापार मंडल ने की अपील – Siswa(Maharajganj) News

5
Advertisement

सिसवा को तहसील बनाने की मांग को लेकर आंदोलन तेज हो गया है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने इस मांग के समर्थन में 5 जनवरी को बंदी का आह्वान किया है। रविवार को व्यापार मंडल के सदस्यों ने कस्बे में घूमकर दुकानदारों से बंदी में सहयोग की अपील की। संगठन के नगर अध्यक्ष शिबू खान ने बताया कि सिसवा को तहसील बनाने की मांग लंबे समय से लंबित है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि केवल आश्वासन देते रहे हैं। खान ने कहा कि व्यापारी अब चुप नहीं बैठेंगे और इस मांग को पूरा कराने के लिए एकजुट हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 5 जनवरी की बंदी को नगर के व्यापारी संगठनों सहित अन्य सभी संगठनों का समर्थन प्राप्त है। महामंत्री अश्वनी रौनियार ने इस मांग को अत्यंत आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि तहसील का दर्जा न मिलने के कारण सिसवा का व्यवसाय लगातार प्रभावित हो रहा है। रौनियार के अनुसार, एक समय सिसवा व्यापार के मामले में प्रदेश के शीर्ष दस नगरों में शामिल था, लेकिन जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण अब व्यापारी यहां से पलायन कर रहे हैं। व्यापारियों ने सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर जाकर बंदी को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सिसवा को तहसील का दर्जा नहीं दिया गया, तो नगर के सभी व्यापारी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
यहां भी पढ़े:  प्रधान जी के दावे-वादे:खेसरहा ब्लॉक की भेड़ौहा पंचायत के प्रधान से खास बातचीत
Advertisement