सादुल्लाहनगर के नेवादा गांव में शाहिद अली के संयोजन में नेशनल क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुकाबलों में गिन्नी नगर गोंडा सीसी और चौधरी इलेवन नौडिहवा ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला गिन्नी नगर गोंडा सीसी और कोल्हीगरीब गोर्रा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गिन्नी नगर ने निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट खोकर 177 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। गिन्नी नगर की ओर से उमर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24 गेंदों पर 72 रनों की तूफानी पारी खेली। गोर्रा टीम के शहनवाज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोल्हीगरीब गोर्रा की टीम 114 रनों पर सिमट गई और 63 रनों से मैच हार गई। अनिल को 15 गेंदों पर 58 रनों की तेजतर्रार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दिन का दूसरा लीग मुकाबला चौधरी इलेवन नौडिहवा और पलई के बीच हुआ। नौडिहवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 108 रन बनाए। इसमें उमर ने 44 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। पलई की ओर से शशांक ने 3 विकेट लिए। जवाब में पलई की पूरी टीम 100 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन के लिए उमर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन मुख्य अतिथि सपा नेता परवेज उमर और दुबई के व्यवसायी जावेद आलम ने फीता काटकर और गेंद को हिट कर किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया। इस सफल आयोजन में शाहिद अली, अलीमुद्दीन, मोहिबुल्लाह, ताहिर अली, सलमान, डॉ. अब्दुर्रहमान, नसीबुल्लाह, रियाज अहमद, इरफान, इरशाद सहित अन्य खेल प्रेमियों का सराहनीय योगदान रहा।
उमर ने 24 गेंदों पर बनाए 72 रन:नेशनल क्रिकेट ट्रॉफी में गिन्नीनगर और चौधरी इलेवन विजयी
सादुल्लाहनगर के नेवादा गांव में शाहिद अली के संयोजन में नेशनल क्रिकेट ट्रॉफी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मुकाबलों में गिन्नी नगर गोंडा सीसी और चौधरी इलेवन नौडिहवा ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला गिन्नी नगर गोंडा सीसी और कोल्हीगरीब गोर्रा के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गिन्नी नगर ने निर्धारित 10 ओवरों में 9 विकेट खोकर 177 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। गिन्नी नगर की ओर से उमर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 24 गेंदों पर 72 रनों की तूफानी पारी खेली। गोर्रा टीम के शहनवाज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कोल्हीगरीब गोर्रा की टीम 114 रनों पर सिमट गई और 63 रनों से मैच हार गई। अनिल को 15 गेंदों पर 58 रनों की तेजतर्रार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दिन का दूसरा लीग मुकाबला चौधरी इलेवन नौडिहवा और पलई के बीच हुआ। नौडिहवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 108 रन बनाए। इसमें उमर ने 44 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। पलई की ओर से शशांक ने 3 विकेट लिए। जवाब में पलई की पूरी टीम 100 रनों पर ढेर हो गई। इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन के लिए उमर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन मुख्य अतिथि सपा नेता परवेज उमर और दुबई के व्यवसायी जावेद आलम ने फीता काटकर और गेंद को हिट कर किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और खेल को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया। इस सफल आयोजन में शाहिद अली, अलीमुद्दीन, मोहिबुल्लाह, ताहिर अली, सलमान, डॉ. अब्दुर्रहमान, नसीबुल्लाह, रियाज अहमद, इरफान, इरशाद सहित अन्य खेल प्रेमियों का सराहनीय योगदान रहा।









































