ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली से आवागमन बाधित, सड़क क्षतिग्रस्त:महादेवा चौराहे से मुन्डेरवा तक लोगों को भारी परेशानी

10
Advertisement

महादेव चौराहे के लालगंज महादेवा मार्ग पर ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियां आवागमन में बाधा और सड़क को नुकसान पहुंचा रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये ट्रैक्टर-ट्रॉलियां धौरूखोर कांटा केंद्र से मुंडेरवा कांटा केंद्र तक गन्ना ले जाती हैं। अत्यधिक भार के कारण, ये वाहन सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। कांटा केंद्रों से मुख्य सड़क पर चढ़ने के लिए एक ट्रॉली को खींचने के लिए अक्सर तीन-तीन ट्रैक्टरों का उपयोग किया जाता है। इस प्रक्रिया से सड़क की स्थिति खराब हो रही है और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। तीन ट्रैक्टरों द्वारा एक ट्रॉली को खींचने के दौरान मार्ग बाधित हो जाता है, जिससे लोगों की जान को खतरा बना रहता है। स्थानीय निवासियों ने इस समस्या पर चिंता व्यक्त की है। राहगीर महेश यादव ने बताया कि ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के कारण बस्ती मुख्यालय तक जाने में काफी परेशानी होती है और मार्ग अक्सर अवरुद्ध हो जाता है। राहगीर अजय चौरसिया ने कहा कि इन वाहनों के कारण सड़क किनारे पैदल या दोपहिया वाहनों से चलना भी जोखिम भरा हो गया है। इन गंभीर समस्याओं और सार्वजनिक शिकायतों के बावजूद, प्रशासन द्वारा इन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है। इस निष्क्रियता से उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, जिससे अधिकारियों की कार्रवाई न करने के कारणों पर सवाल उठ रहे हैं। आरटीओ अधिकारी पंकज कुमार से जानकारी करने पर उन्होंने बताया कि जगह-जगह विभाग द्वारा कार्यवाही किया जा रहा है।

यहां भी पढ़े:  ग्रामीण पत्रकारों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन:मान्यता व विज्ञापन समितियों में प्रतिनिधि शामिल करने की मांग
Advertisement