जमौता का अंबेडकर सामुदायिक केंद्र जर्जर:14 लाख से बना विवाह घर उपेक्षा का शिकार, दबंगों का कब्जा

3
Advertisement

डुमरियागंज विकास खंड के जमौता गांव में स्थित डॉ. अंबेडकर सामुदायिक केंद्र विवाह घर उपेक्षा का शिकार है। 14 लाख रुपये की लागत से 2009-10 में निर्मित यह केंद्र अब जर्जर हालत में है और इसका उपयोग सामुदायिक कार्यों के बजाय निजी उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है। शासन की मंशा थी कि इस सामुदायिक केंद्र में ग्रामसभा की बैठकें आयोजित की जाएंगी, बारातें ठहराई जाएंगी और विभिन्न सरकारी कार्यक्रम भी संपन्न होंगे। जमौता को 2009-10 में अंबेडकर ग्राम घोषित किया गया था, जिसके बाद गांव में विकास की उम्मीदें जगी थीं। गांव के लोगों को उम्मीद थी कि इस केंद्र के बनने से शादी-विवाह के दौरान बारात ठहराने की समस्या का समाधान होगा, खासकर बरसात और ठंड के मौसम में होने वाली परेशानी दूर होगी। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि आज तक इस केंद्र पर कोई बारात नहीं ठहरी है। ग्रामीणों के अनुसार, शुरुआत से ही इस केंद्र पर कुछ दबंगों का कब्जा रहा है। केंद्र की मेज, कुर्सी और पंखे भी चोरी हो गए हैं। वर्तमान में, गांव के कुछ लोग इसका उपयोग अपनी कृषि उपज आदि रखने के लिए कर रहे हैं। डॉ. अंबेडकर सामुदायिक केंद्र जमौता के गेट, खिड़की, दरवाजे, छत और फर्श पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं। भवन की हालत बेहद खराब है। जग नारायण, हयतुल्लाह, घनश्याम, राम अजोरे, सर्वजीत, फूलचंद्र सहित कई ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से केंद्र की मरम्मत कराने की मांग की है।
यहां भी पढ़े:  बस्ती में विद्यालय वार्डन पर पेड़ कटवाने का आरोप:शिकायत दर्ज, BEO कार्यालय से 50 मीटर दूर है स्कूल
Advertisement