आरपीएसपी ने केक काटकर मनाया नववर्ष:सदस्यों को कैलेंडर, डायरी, आईडी कार्ड बांटे, सुरक्षा पर चर्चा

3
Advertisement


राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (आरपीएसपी) ने श्रावस्ती के जमुनहा ब्लॉक में नववर्ष का कार्यक्रम आयोजित किया। तहसील अध्यक्ष प्रमोद मिश्र की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में केक काटकर नए साल का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर संगठन से जुड़े सभी पत्रकार साथियों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। पदाधिकारियों ने सदस्यों को कैलेंडर, डायरी और पहचान पत्र (आईडी कार्ड) वितरित किए। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों की एकजुटता, सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों ने आरपीएसपी के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का मुख्य उद्देश्य पत्रकारों को संगठित करना और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास करना है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य मौजूद रहे और सभी ने संगठन को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

यहां भी पढ़े:  कस्तूरबा विद्यालय में स्वास्थ्य शिविर आयोजित:80 बालिकाओं की जांच में एनीमिया, चर्म रोग के लक्षण मिले
Advertisement