नौतनवा नगर में रविवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से एक शोभायात्रा निकाली गई। इसमें नौतनवा के साथ-साथ लक्ष्मीपुर, गोरखपुर और फरेंदा से आए सिख समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शोभायात्रा गुरुद्वारा परिसर से शुरू होकर भगत सिंह चौराहा और गांधी चौक से गुजरी। यह नगर का भ्रमण करते हुए बाईपास स्थित गुरुद्वारे पर संपन्न हुई। इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में सजे प्रतिभागियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए, जो आकर्षण का केंद्र रहे। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए शोभायात्रा के आगे और पीछे पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस प्रशासन ने सतर्कता से व्यवस्था संभाली, जिससे यातायात सुचारू रहा और कोई अव्यवस्था नहीं हुई। इस अवसर पर बॉबी सिंह, सतपाल सिंह, मनजीत सिंह, भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल और ओम प्रकाश वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु मौजूद रहे। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति और स्वयंसेवकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
नौतनवा में गुरु गोविंद सिंह जयंती पर शोभायात्रा: सिख समाज ने निकाली, दिखाए गए हैरतअंगेज करतब – Sonauli(Nautanwa) News
नौतनवा नगर में रविवार को गुरु गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से एक शोभायात्रा निकाली गई। इसमें नौतनवा के साथ-साथ लक्ष्मीपुर, गोरखपुर और फरेंदा से आए सिख समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शोभायात्रा गुरुद्वारा परिसर से शुरू होकर भगत सिंह चौराहा और गांधी चौक से गुजरी। यह नगर का भ्रमण करते हुए बाईपास स्थित गुरुद्वारे पर संपन्न हुई। इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में सजे प्रतिभागियों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए, जो आकर्षण का केंद्र रहे। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए शोभायात्रा के आगे और पीछे पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था। पुलिस प्रशासन ने सतर्कता से व्यवस्था संभाली, जिससे यातायात सुचारू रहा और कोई अव्यवस्था नहीं हुई। इस अवसर पर बॉबी सिंह, सतपाल सिंह, मनजीत सिंह, भाजपा नेता जितेंद्र जायसवाल और ओम प्रकाश वर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु मौजूद रहे। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति और स्वयंसेवकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।









































