तेजवापुर ब्लॉक की यादवपुर ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों की लागत से निर्मित पानी की टंकी एक वर्ष से अधिक समय से तैयार है। हालांकि, इसका ट्रायल अभी तक नहीं हो पाया है। गांवों में पानी पहुंचाने के लिए खोदी गई सड़कें भी बदहाल स्थिति में हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा है और आवागमन में भी बाधा आ रही है। हर घर जल जीवन मिशन का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। कार्यदायी संस्था पीएनसी इंफाटेक लिमिटेड ने 15 फरवरी 2023 को पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू किया था, जो लगभग एक वर्ष पूर्व पूरा हो चुका है। इसके बावजूद, निर्माण पूरा होने के बाद से टंकी से गांवों में पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंची है। पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोदा गया था, लेकिन निर्माण एजेंसी ने उनकी मरम्मत नहीं की। ये खुदी और उखड़ी सड़कें ग्रामीणों तथा राहगीरों के लिए आवागमन में बड़ी बाधा बन गई हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। रामशंकर, शिवकुमार, चुनमुन, सूर्य प्रकाश, कंधाई लाल, जगदीश और रंगीलाल सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि पानी की टंकी केवल एक शो-पीस बनकर रह गई है। उन्हें अभी तक टंकी का पानी नहीं मिला है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पानी की टंकी को जल्द चालू कराने और सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है। यादवपुर ग्राम पंचायत के प्रधान आलोक पाठक ने जानकारी दी कि गांव की आबादी लगभग सात हजार है। पानी की टंकी तैयार है, लेकिन गांवों में अभी तक पानी की आपूर्ति नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि टंकी को चालू कराने के लिए वे जिलाधिकारी को पत्र लिखेंगे।
महसी के यादवपुर में करोड़ों की पानी टंकी बेकार: जल जीवन मिशन की पाइपलाइन से खोदी सड़कें बदहाल, ग्रामीणों को नहीं मिला पानी – Mahsi News
तेजवापुर ब्लॉक की यादवपुर ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत करोड़ों की लागत से निर्मित पानी की टंकी एक वर्ष से अधिक समय से तैयार है। हालांकि, इसका ट्रायल अभी तक नहीं हो पाया है। गांवों में पानी पहुंचाने के लिए खोदी गई सड़कें भी बदहाल स्थिति में हैं, जिसके कारण ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल नहीं मिल पा रहा है और आवागमन में भी बाधा आ रही है। हर घर जल जीवन मिशन का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना है। कार्यदायी संस्था पीएनसी इंफाटेक लिमिटेड ने 15 फरवरी 2023 को पानी की टंकी का निर्माण कार्य शुरू किया था, जो लगभग एक वर्ष पूर्व पूरा हो चुका है। इसके बावजूद, निर्माण पूरा होने के बाद से टंकी से गांवों में पानी की एक बूंद भी नहीं पहुंची है। पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोदा गया था, लेकिन निर्माण एजेंसी ने उनकी मरम्मत नहीं की। ये खुदी और उखड़ी सड़कें ग्रामीणों तथा राहगीरों के लिए आवागमन में बड़ी बाधा बन गई हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया है कि पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है। रामशंकर, शिवकुमार, चुनमुन, सूर्य प्रकाश, कंधाई लाल, जगदीश और रंगीलाल सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि पानी की टंकी केवल एक शो-पीस बनकर रह गई है। उन्हें अभी तक टंकी का पानी नहीं मिला है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से पानी की टंकी को जल्द चालू कराने और सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है। यादवपुर ग्राम पंचायत के प्रधान आलोक पाठक ने जानकारी दी कि गांव की आबादी लगभग सात हजार है। पानी की टंकी तैयार है, लेकिन गांवों में अभी तक पानी की आपूर्ति नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि टंकी को चालू कराने के लिए वे जिलाधिकारी को पत्र लिखेंगे।









































