देवीपाटन मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान:तुलसीपुर SDM ने अधिकारियों और पुलिस कर्मियों संग की सफाई

9
Advertisement

विश्व विख्यात शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर परिसर में रविवार को एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व तुलसीपुर के एसडीएम राकेश कुमार जयंत ने किया। अभियान के दौरान एसडीएम तुलसीपुर ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस कर्मियों और नगर पंचायत के सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर मंदिर परिसर में श्रमदान किया और साफ-सफाई की। नगर पंचायत तुलसीपुर के बड़ी संख्या में सफाई कर्मियों ने इस अभियान में हिस्सा लिया। उन्होंने मंदिर परिसर, प्रवेश मार्ग, परिक्रमा पथ और आसपास के सार्वजनिक स्थलों की व्यापक स्तर पर सफाई की। कूड़ा-कचरा हटाकर परिसर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाया गया, ताकि श्रद्धालुओं को साफ-सुथरा वातावरण मिल सके। इस अवसर पर एसडीएम राकेश कुमार जयंत ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी अभियान नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों से अपने घरों, मोहल्लों और सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई बनाए रखने की अपील की। उन्होंने जोर दिया कि धार्मिक स्थलों की स्वच्छता से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और इससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ती है। अभियान के दौरान देवीपाटन पीठाधीश्वर महाराज भी उपस्थित रहे। उन्होंने स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि यदि हम अपने आसपास साफ-सफाई रखेंगे तो अनेक बीमारियों से स्वतः ही बचाव होगा। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से मंदिर परिसर सहित अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार तुलसीपुर प्रवीण कुमार दुबे सहित अन्य स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। सभी ने मिलकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाई। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे अभियानों के निरंतर आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया।
यहां भी पढ़े:  बहराइच में 10 आधुनिक पुलिस रिस्पॉन्स वाहन तैनात: एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, घटनाओं में तत्काल सहायता - Bahraich News
Advertisement