भिनगा में तेज रफ्तार बाइक ने बच्ची को कुचला:8 वर्षीय बालिका को अस्पताल में भर्ती कराया गया

7
Advertisement

श्रावस्ती जनपद के कोतवाली भिनगा में रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार बाइक ने आठ वर्षीय बच्ची को कुचला दिया। यह घटना किढ़हावन पूरवा चौराहे पर हुई, जिसमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची की पहचान ग्राम पंचायत बकवा के मजरा बग्गरवा गांव निवासी इरफान खान की बेटी शाहेनुमा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक खाकी दास कुट्टी की ओर से भुजंग की दिशा में जा रही थी। बताया गया है कि बाइक पर चार लोग सवार थे और तेज रफ्तार के कारण चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल बच्ची को एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां उसका उपचार शुरू किया गया है।

यहां भी पढ़े:  घर के बाहर से बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया: बहराइच में गन्ने के खेत में शव मिला, गले में गहरे घाव के निशान मिले - Mihinpurwa Motipur News
Advertisement