श्रावस्ती जनपद के कोतवाली भिनगा में रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार बाइक ने आठ वर्षीय बच्ची को कुचला दिया। यह घटना किढ़हावन पूरवा चौराहे पर हुई, जिसमें बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची की पहचान ग्राम पंचायत बकवा के मजरा बग्गरवा गांव निवासी इरफान खान की बेटी शाहेनुमा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक खाकी दास कुट्टी की ओर से भुजंग की दिशा में जा रही थी। बताया गया है कि बाइक पर चार लोग सवार थे और तेज रफ्तार के कारण चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल बच्ची को एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां उसका उपचार शुरू किया गया है।









































