बलरामपुर में घने कोहरे में दुर्घटना रोकने लगे रेडियम लाइट:नगर के प्रमुख मार्गों पर तिरंगा लाइट भी स्थापित, सुरक्षा बढ़ी

3
Advertisement

बलरामपुर नगर पालिका परिषद ने घने कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक पहल की है। नगर की सीमा से सभी प्रमुख मार्गों पर लगे बिजली के खंभों पर रेडियम और तिरंगा लाइटें लगाई गई हैं। यह कार्य नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के निर्देश पर तेजी से पूरा किया गया। रविवार देर शाम नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बताया कि कोहरे के कारण कम दृश्यता से वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी होती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए तुलसीपुर रोड, गोंडा रोड, उतरौला रोड और बहराइच रोड सहित नगर के सभी प्रमुख मार्गों पर हजारों खंभों पर रेडियम पट्टियां और तिरंगा लाइटें लगाई गई हैं। उन्होंने आगे बताया कि इन रेडियम और लाइटों की मदद से रात में और घने कोहरे में सड़क किनारे लगे खंभे दूर से ही स्पष्ट दिखाई देंगे। इससे वाहन चालकों को मार्ग का सही अनुमान लगाने में मदद मिलेगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी। नगर पालिका के इस प्रयास की आम नागरिकों और वाहन चालकों ने सराहना की है। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ने कहा कि नगरवासियों की सुरक्षा और सुविधा पालिका की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी आवश्यकतानुसार सड़क सुरक्षा से जुड़े अन्य कार्य कराए जाएंगे, ताकि नगर को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।
यहां भी पढ़े:  ड्यूटी से अनुपस्थित मिला सचिव, सस्पेंड
Advertisement