विधायक ने अस्पताल इकौना में अलाव जलवाई:बढ़ती ठंड को देखते हुए मरीजों और स्टाफ को मिली राहत

9
Advertisement

श्रावस्ती के विधायक पंडित राम फेरन पाण्डेय ने रविवार को सीएचसी इकौना में अलाव जलवाई। बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए यह व्यवस्था मरीजों, उनके तीमारदारों और अस्पताल स्टाफ को राहत देने के लिए की गई। तहसील इकौना क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दूर-दराज से इलाज के लिए आने वाले मरीज और उनके परिजन रात के समय अत्यधिक ठंड से परेशान होते थे। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक पाण्डेय ने सीएचसी प्रशासन को दैनिक रूप से अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अलाव की व्यवस्था होने से अस्पताल परिसर में मौजूद मरीजों और तीमारदारों ने राहत महसूस की। उन्होंने विधायक के इस कदम की सराहना की। स्थानीय लोगों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों द्वारा ऐसी आवश्यक सुविधाओं पर ध्यान देना आम जनता के लिए लाभकारी होता है। सीएचसी प्रशासन ने भी विधायक का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में मरीजों और तीमारदारों की सुविधा के लिए भविष्य में भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर डॉ. अवनीश तिवारी, डॉ. प्रतिभा शुक्ला, डॉ. गिरवर वर्मा, गिलौला प्रमुख प्रतिनिधि प्रकाश चंद, वरिष्ठ लिपिक जे.पी. गौतम, फार्मासिस्ट अवधेश पांडे, रवि त्रिपाठी और पी.ए. विनय कुमार तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

यहां भी पढ़े:  मथुरा बाजार में श्री राम कथा शुरू:कलश यात्रा निकली, अयोध्या के संत सुनाएंगे कथा
Advertisement