कैसरगंज में रविवार को ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भीषण ठंड से जूझ रहे लगभग 500 जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए, जिससे उन्हें राहत मिली। कार्यक्रम के आयोजक और शबनम हॉस्पिटल, गल्लामंडी, कैसरगंज के निदेशक डॉ. एजाज अली कादरी ने बताया कि वे हर साल ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को लगभग 500 कंबल वितरित करते हैं ताकि उन्हें ठंड से कुछ हद तक बचाया जा सके। कंबल वितरण कार्यक्रम में लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ता अभिजीत राम कृष्णा शास्त्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक सेवा करना मानवता का एक महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने जरूरतमंदों को समय पर सहायता प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया। यह कार्यक्रम गल्ला मंडी स्थित शबनम हॉस्पिटल, कैसरगंज के सामने आयोजित किया गया था। लखनऊ से आए विशिष्ट अतिथि अभिजीत राम कृष्णा शास्त्री ने पसमांदा समाज के इस कार्य की सराहना की। विशिष्ट अतिथि लोकतंत्र रक्षक सेनानी क्रांति कुमार सिंह ने भी इस पहल को सराहनीय बताया और कहा कि जरूरत के समय लोगों के काम आना ही सच्ची मानवता है। इस अवसर पर नियाज प्रधान बारखुरद्वापुर, बदलू राम मिश्रा, मास्टर अशोक सिंह, महाजन अली मोहम्मद अली सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज ने कंबल वितरण किया: कैसरगंज में भीषण ठंड में लगभग 500 जरूरतमंदों को बांटे गए कंबल – Kaisarganj News
कैसरगंज में रविवार को ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान भीषण ठंड से जूझ रहे लगभग 500 जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए, जिससे उन्हें राहत मिली। कार्यक्रम के आयोजक और शबनम हॉस्पिटल, गल्लामंडी, कैसरगंज के निदेशक डॉ. एजाज अली कादरी ने बताया कि वे हर साल ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को लगभग 500 कंबल वितरित करते हैं ताकि उन्हें ठंड से कुछ हद तक बचाया जा सके। कंबल वितरण कार्यक्रम में लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ता अभिजीत राम कृष्णा शास्त्री मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक सेवा करना मानवता का एक महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने जरूरतमंदों को समय पर सहायता प्रदान करने की आवश्यकता पर जोर दिया। यह कार्यक्रम गल्ला मंडी स्थित शबनम हॉस्पिटल, कैसरगंज के सामने आयोजित किया गया था। लखनऊ से आए विशिष्ट अतिथि अभिजीत राम कृष्णा शास्त्री ने पसमांदा समाज के इस कार्य की सराहना की। विशिष्ट अतिथि लोकतंत्र रक्षक सेनानी क्रांति कुमार सिंह ने भी इस पहल को सराहनीय बताया और कहा कि जरूरत के समय लोगों के काम आना ही सच्ची मानवता है। इस अवसर पर नियाज प्रधान बारखुरद्वापुर, बदलू राम मिश्रा, मास्टर अशोक सिंह, महाजन अली मोहम्मद अली सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और स्थानीय लोग मौजूद रहे।









































