बस्ती में सरयू नहर कटी:कई बीघा फसल जलमग्न, किसानों ने मुआवजे की मांग उठाई

8
Advertisement

बस्ती जिले के परशुरामपुर क्षेत्र स्थित मजगवां पाठक गांव में सरयू नहर कटने से लगभग पचास बीघा फसल जलमग्न हो गई। किसानों की शिकायत के बाद नहर विभाग ने तत्काल पानी की आपूर्ति रोक दी है। नहर में अत्यधिक पानी के दबाव के कारण उसका बांध टूट गया, जिससे रिसाव शुरू हो गया और खेत पानी से भर गए। इस घटना से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। किसान धनुषधारी पाठक, चंद्रप्रकाश, रमेश, सुरेश और विकास जैसे प्रभावित किसानों ने बताया कि जलमग्न हुई फसलों का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। किसानों को अपनी मेहनत और आर्थिक निवेश दोनों का नुकसान हुआ है। किसानों ने अपनी जलमग्न फसलों के लिए उचित मुआवजे की मांग की है। इस संबंध में हल्का लेखपाल रजनीश कनौजिया ने जानकारी दी कि जलमग्न हुई फसलों का मुआयना किया जा रहा है और किसानों को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।

यहां भी पढ़े:  कृभको ने यूपी राज्य प्रबंधक नियुक्त किया:बस्ती में किसानों को मिलेंगी बेहतर उर्वरक, बीज व अन्य सुविधाएं
Advertisement