श्रावस्ती जनपद की इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी के निर्देश पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा संयुक्त गश्त और निगरानी की जा रही है। इसी कड़ी में, थाना मल्हीपुर पुलिस और SSB की एक संयुक्त टीम ने इंडो-नेपाल सीमा से सटे ग्राम ककरदरी क्षेत्र में पैदल गश्त की। इस गश्त के दौरान सीमावर्ती इलाके में संभावित संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष सतर्कता बरती गई। जनपद के अन्य सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में भी पुलिस और SSB की संयुक्त टीमें नियमित रूप से गश्त और चेकिंग अभियान चला रही हैं। इसका उद्देश्य किसी भी प्रकार की अवांछनीय या अवैध गतिविधियों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगाना है। श्रावस्ती पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि दिखाई दे, तो वे तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या डायल 112 पर सूचना देकर सहयोग करें।
Home उत्तर प्रदेश इंडो-नेपाल सीमा पर पुलिस-SSB की संयुक्त गश्त:हरिहरपुर रानी में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़...









































