मोतीपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में मारपीट: मोतीपुर में पिता-पुत्र समेत चार पर केस दर्ज, जांच शुरू – Mihinpurwa(Bahraich) News

7
Advertisement

मोतीपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रविवार को पिता-पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पेटरहा गांव निवासी नगीना ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका पड़ोस में रहने वाले समीउल्ला से आबादी की जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। इसी जमीन पर निशानदेही के लिए खूंटा गाड़ने को लेकर दो दिन पहले विवाद बढ़ गया था। नगीना के अनुसार, समीउल्ला, उनके बेटे सुहेल, साहिल और शमशाद ने एकजुट होकर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे उदित और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार की देर शाम करीब 7 बजे थानाध्यक्ष आनंद कुमार चौरसिया ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यहां भी पढ़े:  दुबखरा में व्यक्ति पर रॉड से हमला:गंभीर रूप से घायल, जान से मारने की धमकी; तीन पर केस दर्ज
Advertisement