बस्ती की महिला ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार:बीमार पति के इलाज के लिए मांगी आर्थिक सहायता

9
Advertisement

बस्ती जनपद के कलवारी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलवाडाड़ की एक महिला ने अपने पति के गंभीर क्षय रोग (टीबी) के इलाज के लिए मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। महिला ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को पत्र भेजकर बताया कि उनके पति पिछले चार वर्षों से टीबी से पीड़ित हैं और लगातार इलाज के बावजूद स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। लंबे समय से चली आ रही इस बीमारी के कारण उनके पति काम करने में असमर्थ हो गए हैं। इससे परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हो गई है। महिला ने बताया कि घर की आजीविका चलाना और इलाज का खर्च उठाना उनके लिए संभव नहीं रह गया है। पीड़ित महिला रूपा देवी, पत्नी बब्लू, निवासी ग्राम बेलवाडाड़, पोस्ट कलवारी, जनपद बस्ती की हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उनके पति के समुचित इलाज और जीवन रक्षक चिकित्सा के लिए शासन स्तर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि उनका उपचार जारी रह सके। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई गरीब परिवार गंभीर बीमारियों के इलाज के अभाव में परेशान हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से भी मांग की है कि ऐसे प्रकरणों को गंभीरता से लेकर त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाए। पीड़ित परिवार को अब शासन स्तर से मदद मिलने की उम्मीद है, जिससे इलाज के साथ-साथ उनके जीवन की स्थिति में कुछ सुधार हो सके।

यहां भी पढ़े:  बलरामपुर में पराली जलाने का सिलसिला जारी:प्रदूषण बढ़ने से राहगीरों और बुजुर्गों को हो रही परेशानी
Advertisement