अमेरिकी महिला हिरासत में, पूछताछ के बाद छोड़ा: वीजा वैध पर ओवरस्टे पेनाल्टी के कारण नेपाल नहीं जा सकी – Nautanwa(Nautanwa) News

14
Advertisement

नौतनवा कस्बे में रविवार दोपहर पुलिस ने एक अमेरिकी महिला को संदिग्ध अवस्था में हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया। महिला के पास वैध भारतीय वीजा था, लेकिन भारत में वीजा अवधि से अधिक समय तक रुकने के कारण उस पर पेनाल्टी बकाया थी, जिसके चलते वह नेपाल नहीं जा सकी। यह घटना नौतनवा के सिद्धार्थनगर हिंदू गौशाला के पास हुई। महिला ने दिल्ली जाने के लिए 22 हजार रुपये में एक कार बुक की थी। कार में बैठने के दौरान चालक ने जब उससे पासपोर्ट दिखाने को कहा, तो महिला ने बताया कि उसके पास पासपोर्ट नहीं है। इस पर चालक और आसपास मौजूद लोगों को शक हुआ और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को थाने ले आई। थाने में पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम कृष्ण लीला सिम्स बताया, जो फ्लोरिडा, अमेरिका की निवासी है। उसने खुद को गौ रक्षक बताया और कहा कि वह काशी, मथुरा, वृंदावन सहित कई धार्मिक स्थलों पर रह चुकी है। जांच में सामने आया कि महिला के पास वैध भारतीय वीजा है, लेकिन वह वीजा अवधि से अधिक समय तक भारत में रह चुकी है, जिससे वह ओवरस्टे की श्रेणी में आ गई थी। वह नेपाल जाने के उद्देश्य से सोनौली इमीग्रेशन कार्यालय पहुंची थी, जहां उसे एग्जिट परमिट लेने और निर्धारित पेनाल्टी जमा करने की जानकारी दी गई। पेनाल्टी जमा न करने के कारण वह नेपाल नहीं जा सकी। बताया जा रहा है कि अमेरिकी महिला वर्ष 2019 से भारत में रह रही है और उसे थोड़ी-बहुत हिंदी भी आती है। विदेशी महिला के हिरासत में लिए जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एलआईयू, इंटेलिजेंस, इमीग्रेशन विभाग और एसएसबी की टीमें थाने पहुंचीं और महिला से गहन पूछताछ की। क्षेत्राधिकारी अंकुर गौतम ने बताया कि महिला के सभी दस्तावेज सही थे और वह पूरे भारत में कहीं भी घूमने के लिए स्वतंत्र है। इसलिए, पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।
यहां भी पढ़े:  श्रावस्ती में बड़ा सड़क हादसा टला:कुंननपुर के पास अनियंत्रित कार खाई में गिरी, 6 घायल
Advertisement