बभनान-गौर मार्ग पर हुआ भीषण सड़क हादसा:बाइक सवार गंभीर घायल, यातायात बाधित

6
Advertisement

बभनान–गौर मार्ग पर आज शाम करीब 6 बजे तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, जब ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और बाईक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों वाहन तेज गति में थे। एक पल की लापरवाही ने सड़क को दुर्घटनास्थल में बदल दिया। धमाके जैसी आवाज के साथ हुई भिड़ंत से आसपास के लोग दहल गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे, कड़ी मशक्कत के बाद घायल बाईक चालक को उठाया गया और तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घायल की पहचान पूरापैकौलिया, बभनान निवासी के रूप में हुई है।हादसे के बाद काफी देर तक सड़क पर यातायात बाधित रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। लोगों का आरोप है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और भारी वाहनों की लापरवाह आवाजाही लगातार हादसों को न्योता दे रही है, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

यहां भी पढ़े:  नौतनवा में जिलाधिकारी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण: अलाव व्यवस्था का लिया जायजा, लोगों को कोई दिक्कत न हो - Nautanwa(Nautanwa) News
Advertisement